दुनिया भर के समुद्र में कई विशाल तो अगणित छोटे मोटे जीव जंतु अपने जलवे बिखेरते रहते हैं । आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन जीव जंतुओं में कई निजी समुद्री जंतु बिजली उत्पादन करते हैं और उसकी रोशनी में गहरे सागर के वीरान और गहन अंधकार में विचरण कर मजे करते हैं । जंतु विज्ञान के विद्वान उनके द्वारा रोशनी उत्पादित करने तथा उसके उपयोग के बारे में कई तथ्य सामने लाये हैं । लेकिन इनमें से मुख्य कारण नर व मादा शी एनिमल द्वारा एक दूसरे को आकर्षित करना, अपनी हिफाजत करना, भोजन खोजना और घने अंधकार में सही तरीके से विचरण करना माना जाता है । यहां खुद की रोशनी से रोशन होने वाले कुछ अनोखे जेलीफश, स्टारफिश, कटलफिश, दरीआई घोड़ा, मत्स्य आदि देख कर अपना ज्ञान समृद्ध कर सकते हैं और स्वस्थ मनोरंजन
की दुनिया में गोते लगा सकते हैं । इस वेब पेज पर शामिल कई शी एनिमल तो दुर्लभ समुद्री जीव जंतुओं में शुमार हैं । उनकी संख्या लगातार घटती जा रही है । इनमें से नीले रंग के जेलीफिश दिनोफ्लागजेलेट्स मात्र एक मिलीmeter या 0.4 inch का होता है। एक कोशिय यह लघु जंतु मुश्किल में पड़ने या परेशान किए जाने पर अपने टेंटिकल्स के जाल को फैला कर उससे रोशनी फैला कर दुश्मनों के चंगुल से निकल भागता है। एलियन की तरह का दिखने वाला और समुद्री एलियन के नाम से लोकप्रिय कोम्ब जेली फिश व कई जुगनू की तरह चमकने वाले ओक्टोपस भी जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण प्रदूषण के चलते संकट के दौर से गुजर रहे हैं । उनकी हिफाजत को लेकर संसार भर के जंतु विज्ञानियों की टीम प्रयासरत हैं। इस लिहाज से यह वेब पेज संग्रहनीय है । हम आगे इन सभी समुद्री जीवों के क्रमानुसार नाम देने की कोशिश करेंगे । अगर यह जानकारी आपको नई और रोचक लगे तो लाइक कर सकते हैं ।
jellyfish, glowing sea creatures, starfish, amazing sea एनिमल, octopus, zoologist.









































